नई दिल्ली। Justice U U Lalit न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने शनिवार को भारत के 49वें प्रधान न्यायाधीश (Justice Of India) के रूप में शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित संक्षिप्त समारोह में न्यायमूर्ति ललित को शपथ दिलाई। इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री इस समारोह में शामिल हुए। न्यायमूर्ति ललित से पहले प्रधान न्यायाशीध के रूप में सेवाएं देने वाले न्यायमूर्ति एन वी रमण भी इस मौके पर मौजूद थे।
पूर्व चीफ जस्टिस का लिया स्थान
आपको बताते चलें कि, जस्टिस यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना का स्थान लिया है जहां पर CJI के तौर पर उनका कार्यकाल सिर्फ 74 दिन का होगा तो वे इसी साल 8 नवंबर को रिटायर होंगे। इस दौरान उन्हें सुप्रीम कोर्ट में लंबित 492 संवैधानिक मामलों को निपटाने की चुनौती होगी।
जानें सुप्रीम कोर्ट में कितने लंबित है मामले
आपको बताते चलें कि, 26 अगस्त तक कोर्ट में 71,411 अन्य मामले लंबित हैं। इनमें आर्टिकल 370, नोटबंदी, CAA, इलेक्टोरल बॉन्ड, UAPA और सबरीमाला जैसे केस को शामिल किया गया है। यहां पर आपको बताते चलें कि, जस्टिस ललित ने शुक्रवार को 3 अहम सुधारों का वादा किया है। इनमें मुकदमे की समय से लिस्टिंग, अर्जेंट मामलों की मेंशनिंग के लिए नया सिस्टम बनाने और ज्यादा संवैधानिक पीठ बनाने की बात भी शामिल रही थी।