भोपाल। एमपी में डीएलएड के MP Board Exam परीक्षार्थियों की जरूरी खबर है। अगर D.L.Ed exam center can change आप भी ये परीक्षा दे रहे हैं और आपका सेंटर अपने जिले में न होकर किसी अन्य MP weather जिले में है तो आप अपनी सुविधा अनुसार इसे बदलकर अपने जिले में करवा सकते हैं। इसके लिए विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें इसके लिए आपको एमपी आवेदन पर आवेदन करना होगा। जिसके लिए आज और कल यानि केवल 27 और 28 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है। अगर इसके बाद आप आवेदन करते है तो ये स्वीकार्य नहीं होगा। गौरतलब है कि डीएलएड की वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा 7 सितंबर से 28 सितंबर तक होनी है।
एक बार बढ़ चुकी है परीक्षा की तारीख –
आपको बता दें बीते महीने पंचायत और नगरीय चुनाव होने के चलते इन परीक्षाओं की डेट बढ़ा दी गई थी। जिसके बाद सितंबर में इनकी तारीख तय की गई। लेकिन इस साल भारी बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव की स्थिति है। नदी नाले उफान पर हैं। जिसके चलते बोर्ड द्वारा बड़ी राहत देते हुए ये कदम उठाया है। वर्तमान में भारी बारिश को देखते हुए छात्रों को निवासरत जिले के समीप परीक्षा केन्द्र चयन की सुविधा के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।