शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
शाजापुर में उज्जैन रेंज के डीआईजी अनिल कुशवाह ने पुलिस के अधिकारी एवं जवानों का दरबार लगाकर उनसे चर्चा की। दरबार के दौरान डीआईजी ने सभी जवानों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, बेसिक पुलिसिंग एवं सामुदायिक पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया जाये। उन्होंने वार्षिक कार्य योजना पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, आमजन की शिकायत पुलिस के व्यवहार से रहती है अत: सभी अधिकारी एवं जवानों को अपने आचरण एवं व्यवहार में सुधार लाते हुए अच्छे समाजहितेशी सामुदायिक पुलिसिंग को बडावा देने की बात कही है।
स्थानीय पुलिस लाईन में डीआईजी कुशवाह ने जनता दरबार में सीख देते हुए कहा कि विभाग का हर कर्मचारी चाहे वह आरक्षक हो या फिर कोई अधिकारी। सभी के पास अपना अनुभव होता है। उनका अनुभव शिक्षक के रूप में ग्रहण करना चाहिए, जो आपकी नौकरी में हमेशा काम आएगा। जनता दरबार के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्या भी बताई। जिनमें खासकर आवास भवन और पुलिस लाइन की सड़क का निर्माण शामिल था। इस पर डीआईजी ने कहा कि यह प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। बहुत जल्द इन पर काम होगा। डीआईजी ने मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से कहा कि किसी भी तरह की समस्या को वे सीधे बता सकते हैं।
डीआईजी कुशवाह ने बेसिक पुलिसिंग करते हुए पुलिस के समक्ष आए पीड़ित पक्ष के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करते हुए उनकी समस्याएं सुनने निर्देशित किया। डीआईजी ने द्वारा अधिकारी एवं जवानों को अपने दैनिक जीवन में बचत की प्रवृत्ति अपनाते हुए भविष्य की कार्य योजना बनाने समझाइश दी गई। इस एसपी जगदीश डावर ने कहा कि जिले में मार्गो पर दुर्घटना को रोकने के प्रयास होने चाहिए जिन रोड पर कनेक्टीविटि पर सुरक्षा होगी तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता हे। एसपी श्री डावर ने उपस्थित पुलिस कर्मचारीयो को शासन की सुविधा लाभ लेने का आव्हन करते हुए समस्त थाना प्रभारियों को मानिटर्रिग कर आनलाईन टीएडीए का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्हौने कहा कि थाना प्रभारीयों से कहा कि जिले का प्रदर्शन थानो से ही दिखाई देता है। थानो के प्रदर्शन से ही जिले का प्रोग्रेस प्रदर्शित होती है।
इस अवसर पर एएसपी टी.एस.बघेल, जिला होमगार्ड कमांण्डेन्ट विक्रम मालवीय, एजेके थाना प्रभारी ए.के.शर्मा, बेरछा एसडीओपी भास्कर, शाजापुर एसडीओपी श्रीमती दिपा डोडवे, कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा, बेरछा रवि भंडारी, अकोदिया थाना प्रभारी लक्ष्मण देवडा, मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह, तालघाटी थाना प्रभारी के.के.चौबे सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आरआई विक्रम सिंह भदोरिया किया। इस दौरान डीआईजी कुशवाह ने प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।