Gulab Nabi MLA Resign: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद साहब के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब इन पांच विधायकों ने भी समर्थन में पार्टी से इस्तीफा सौंप दिया है।
इन विधायकों ने भी छोड़ा कांग्रेस का साथ
आपको बताते चलें कि, जम्मू-कश्मीर: जी. एम. सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम ने “गुलाम नबी आजाद के समर्थन में” कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। यहां पर जम्मू-कश्मीर के PCC अध्यक्ष जी. एम. सरूरी ने कहा कि, गुलाम नबी आजाद साहब ने जो फैसला लिया है और उनके समर्थन में हम 5 विधायकों ने इस्तीफा दिया है।
गुलाम नबी आजाद साहब ने जो फैसला लिया है और उनके समर्थन में हम 5 विधायकों ने इस्तीफा दिया है: जम्मू-कश्मीर के PCC अध्यक्ष जी. एम. सरूरी https://t.co/EpeMKJHCYv pic.twitter.com/DUUi50nJea
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2022