Twitter-IRCTC Privacy: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ने ट्विटर और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को समन भेजा है। जहां पर दोनों प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की निजता को लेकर सवाल खड़े हुए है। यहां पर थरूर की अध्यक्षता वाली कमेटी ने समन भेजा है।
जानें क्या है मसला
आपको बताते चलें कि, स्टैंडिंग कमेटी ट्विटर और IRCTC के अधिकारियों से ‘नागरिकों के डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी’ के मुद्दे पर बड़ी पूछताछ की जाएगी। जिसके लिए बताया जा रहा है कि, दो दिन पहले ही ट्विटर के पूर्व सिक्योरिटी चीफ पीटर जटको ने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि, सरकार ने सोशल मीडिया कंपनी को एक ऐसे व्यक्ति को काम पर रखने के लिए मजबूर किया जो एक “सरकारी एजेंट” था। वहीं पर खबर यह भी है कि, IRCTC ने अपने पैसेंजरों का डेटा बेचकर कमाई की है जिसमें IRCTC को डिजिटल मोनेटाइजेशन से 1000 करोड़ रुपए की कमाई होगी। आरोप है कि 10 करोड़ से अधिक यूजर्स वाली IRCTC ने कस्टमर्स के डेटा को मोनेटाइज करने को लेकर एक सलाहकार नियुक्त करने वाली है। इसे लेकर ही आईटी ने बड़ी कार्रवाई की है।
30 अगस्त तक सौंपी जाएंगी रिपोर्ट
आपको बताते चलें कि, इस मामले में पूछताछ के बाद पैनल 30 अगस्त को कमेटी का कार्यकाल खत्म होने से पहले अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है। बताया जा रहा है कि, शशि थरूर की अध्यक्षता में बनी कमेटी डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर टेक कंपनियों, सोशल मीडिया फर्म्स, मंत्रालयों के साथ मीटिंग कर रहा है।