मुंबई। वेब सीरीज ‘जामताड़ा: सबका नंबर आएगा’ का दूसरा सीजन 23 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। इस वेब सीरीज का पहला सीजन 2020 में प्रसारित हुआ था। इसकी कहानी स्कूल छोड़ कर अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले कुछ युवाओं के जीवन पर आधारित है। इसमें राजनेताओं और पुलिस की भूमिका को भी दिखाया गया है।
Aap jis number se sampark karna chaahte hai, woh abhi vyast hai. Kyunki sabka number ayega phirse 📞
Jamtara Season 2, arrives 23rd September, only on Netflix!#JamtaraSeason2 #Jamtara pic.twitter.com/5Df1bvPvyK— Sachin Mishra (@artistsachin45) August 24, 2022
‘जामताड़ा : सबका नंबर आएगा’ का निर्माण प्रोडक्शन कंपनी ‘वायकॉम18 स्टूडियोज’ ने किया है। सीरीज के दूसरे सीजन की कहानी में राजनीति और प्रतिशोध की भावना के जरिए सत्ता हासिल करने के प्रयास को प्रदर्शित किया गया है। शो के दूसरे सीजन में स्पर्श श्रीवास्तव सनी के रूप में, अंशुमान पुष्कर रॉकी के किरदार में, मोनिका पंवार गुड़िया के रूप में जबकि अमित सियाल ब्रजेश की भूमिका में वापसी कर रहे हैं। सीरीज के दूसरे सीजन का निर्देशन सौमेंद्र पाधि ने किया है जबकि इसकी पटकथा त्रिशांत श्रीवास्तव ने लिखी है।