नई दिल्ली। देश में आवागमन के लिए Indian Railway सबसे सरल, सुलभ और सस्ता माने जाने वाले रेलवे में अगर Rainway hindi news आप सफर करने की सोच रहे हैं। तो ये खबर आपके काम की है। वो इसलिए क्योंकि रेलवे नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ रेलवे सख्त हो गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा बिना टिकट यात्रा पर लगाम कसने के लिए रेलवे स्टेशनों पर अभेद टिकट चेकिंग प्रणाली के तहत सोमवार यानि 22 अगस्त को प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलायाकर कुल 610 यात्रियों को पकड़ा गया। जिनसे रेलवे ने 4 लाख 65 हजार 40 रुपये का जुर्माना वसूला है।
बिना टिकट 487 यात्रियों से वसूला 4 लाख से ज्यादा –
आपको बता दें रेलवे द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल के वाणिज्य विभाग द्वारा प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में फोरट्रेस चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें एक दिन में अवैध तरीके से रेल से सफर करने के 610 मामले पकड़े गए। इस दौरान 4 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 487 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया।
10 ट्रेनों की चैकिंग में 28 टीटीई हुए थे शामिल –
इसके अलावा रेल परिसर और ट्रेन के अंदर गंदगी फैलाने वाले 3 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। जिसमें अनियमित रूप से रेल यात्रा कर रहे 120 अन्य यात्रियों से 59 हजार 860 रुपये का जुर्माना वसूला गया। आपको बता दें इस दौरान 1 दिन में कुल 610 यात्रियों से 4 लाख, 65 हजार 40 रुपये की आया हुई है। आपको बता दें इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 10 ट्रेनों की हुई जांच में प्रयागराज के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के साथ चेकिंग स्टाफ के 28 कर्मचारी मौजूद रहे।