शाजापुर /आदित्य शर्मा : शाजापुर में भादव माह के दूसरे सोमवार को नीलकंठेश्वर महादेव लाव-लश्कर के साथ अपने भक्तों को दर्शन देने निकले हजारो की संख्या में मौजूद भक्तों ने भारी बारिश में अपने आराध्य देव का पलक पावडे बिछा कर श्रद्धा भाव भक्ति के साथ जोरदार स्वागत कर पूजा अर्चना की। भारी बारिश भक्तो की श्रद्धा व आस्था को डीगा नहीं सकी और भक्त अपने महादेव के लिए बडे उत्साह के साथ भाव भक्ती में डूबे झूमते नजर आये।
नीलकंठेेश्वर महादेव की शाही सवारी की शुरूआत हाट मैदान स्थित गरासिया घाट से हुई। इसके पूर्व नीलकंठेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार कर अभिषेक किया गया और
फीर महादेव पालकी में विराजित हुए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराडा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने पूजा-अर्चना कर महाआरती की गई। तत्श्चचात
महादेव की पालकी नगर भ्रमण पर निकली। महादेव की सवारी में जहां भक्तों का लाव-लश्कर दिखाई दिया तो आकर्षक झांकियां, बैंड, ताशा पार्टी ने भी सवारी में शामिल होकर महादेव का गुणगान किया। महादेव की शाही सवारी के दर्शन के लिए भी सडक़ों पर भक्तों का जत्था भारी बारीश में मौजूद रहा और जगह – जगह महादेव की आरती कर उनका आशीर्वाद लेने के लिए भक्त आतुर दिखाई दिये।
भगवान श्री नीलकंठेश्वर महादेव की पालकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही रूनिजा का राष्ट्रीय राज कमल बैंड, समुद्र मंथन सहित अन्य आकर्षक झांकियां, भगोरिया डांस पार्टी, भूतो की टोली, कार्टून, ताशा पार्टी, डीजे साउंड, महाराष्ट्र की डांस पार्टीयां अपनी – अपनी सुन्दर मधुर प्रस्तुतियां रास्ते भर मार्ग पर भारी बारीश में देते रहे जिसकी शहरवासीयो ने जमकर तारीफ की। क्षेत्र में विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण काल के चलते महादेव की शाही सवारी नहीं निकाली जा पाई थी। सोमवार को नीलकंठेश्वर महादेव के पूरे राजसी ठाट-बाट के साथ भक्तों को दर्शन लाभ मिला।