Kisan Mahapanchayat: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है जहां पर आज किसानों की महापंचायत का फिर से आगाज होने वाला है जहां पर पुलिस ने राजधानी के बाहर से किसानों को आने के लिए इजाजत नहीं दी है। इसमें केवल दिल्ली के आस-पास के किसान ही शामिल हो सकेगे।
दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
आपको बताते चलें कि, आज की महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जंतर-मंतर पर महापंचायत को देखते हुए सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों से यह अपील की जाती है कि वे पहले से प्लान बना लें ताकि इन मार्गों पर जाने से बचें। जहां पर टॉल्सटॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ (कन्नॉट प्लेस के आउटर सर्कल से विंडसल प्लेस तक), कन्नॉट प्लेस का आउटल सर्कल, अशोका रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग जहां पर आवाजाही सुचारू नहीं रहेगी।
मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन
आपको बताते चलें कि, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कई किसान संगठन सरकार की वादाखिलाफी को लेकर आज 11 बजे से चार बजे तक जंतर मंतर धरना देने के लिए जुट रहे हैं. वहीं, आज सुबह साढ़े दस बजे केंद्रीय कृषि मंत्रालय की तरफ से गठित एमएसपी समिति की पहली बैठक भी होनी है। इसके अलावा बताते चलें कि, पुलिस का कहना है कि जो लोग किसान दिल्ली आ चुके हैं, वो जंतर मंतर पर जा सकते हैं, साथ ही यह भी कहा है कि तादाद से ज्यादा लोग वहां नहीं जुटेंगे।