भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर आ रही है मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल बीमारी की वजह से एम्स में भर्ती थे ,उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसकी वजह से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स के जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्यपाल को तीन दिन से खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और अब कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से राज भवन में हड़कंप मच गया है।
डॉक्टरों ने दिया अपडेट
डॉक्टरों ने राज्यपाल का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि जब जब राज्यपाल पटेल भर्ती हुए थे तब उनको बुखार था। उनका बॉडी टेम्प्रेचर 101 डिग्री फॉरेनहाइट था। ऑक्सीजन लेवल 93 प्रतिशत आया था। जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट देकर इलाज शुरू किया था। इसके बाद उन्हें कोरोना ने चपेट में ले लिया है। लेकिन अब जब उनकी कोरोना रिपोर्ट आई तो वो पॉजिटिव आई है।