ED On Minister Sisodia Case: राजधानी दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के मामले में मुश्किलें फिर बढ़ रही है जहां पर हाल ही में खबर आई है कि, जल्द ही इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो सकती है। जो बड़े पैमाने पर इस मामले की जांच करेगी।
ईडी की ओर से आया बयान
आपको बताते चलें कि, इस मामले में ED के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह का बयान सामने है जो जल्द ही आने वाले 1-2 दिन में इस मामले को लेकर जांच शुरू कर सकते है। बताया जा रहा है कि, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर जिन 3 धाराओं में केस दर्ज है, उनमें 2 धाराएं प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत आती है जहां पर आगे कार्रवाई हुई तो, IPC की धारा 120B और PC एक्ट की धारा 7 दोनों पर ED जांच में शामिल हो सकती है। ये दोनों धाराएं PMLA के तहत शेड्यूल्ड ऑफेंस में आती हैं। इस तरह के मामलों में ED फौरन कार्रवाई करती है।
दोनों एजेंसियां करेगी अलग-अलग फोकस
आपको बताते चलें कि, इस मामले में जहां पर सीबीआई ने इस मामले को हाथ में लिया है जहां पर ईडी की एंट्री होने के बाद दोनों की जांच का फोकस केवल एक होगा कि, अपराध में शामिल लोगों ने कैसे पैसा लिया और सरकार का क्या नुकसान किया। ED की जांच में फोकस ये होगा कि अपने पद का दुरुपयोग किस-किसने किया? किसने, किसे, कब और कितने पैसे दिए? ED इस मनी चेन को ट्रैक करेगी।