RAIPUR: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी को लेकर बीजेपी 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि भूपेश सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है किसी भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है. वहीं बीजेपी के बयान पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीजेपी ने प्रत्येक आदिवासी परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात की थी लेकिन, 15 साल सत्ता में रहते हुए कितने बेरोजगारों को नौकरी दी है।। वहीं मरकाम ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर है।CM residence Gherao
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस पर आरोप
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 24 तारीख को सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा। कांग्रेस ने कहा था हम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे
इसके साथ ही 5 लाख युवाओं को नौकरी देंने की बात कही थी राज्य सरकार अपने वादों को निभाने के लिए विफल रही है। बेरोजगार युवाओं को किसी भी तरह का बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है। नौकरी देने के मामले में सरकार ने झूठ बोला राज्य की सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है।
बीजेपी नेता पर कांग्रेस का पलटवार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बयान पर कांग्रेस पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि मैं बीजेपी के नेता और युवाओं से पूछना चाहता हूं कि, बीजेपी ने प्रत्येक आदिवासी परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात की थी 15 साल सत्ता में रहते हुए कितने बेरोजगारों को उन्होंने नौकरी दी । इस समय छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर है। मोदी जी ने कहा था दो करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देंगे लेकिन उन्होंने क्या वादा निभाया पहले बीजेपी के युवा नेता मोदी जी के बंगले को घेरें फिर सीएम के बंगले को घेरने की बात करें।