ATM Cash Withdrawal Rule Change : एटीएम से आहरण करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। अब एटीएम से पैसा निकालना महंगा हो गया है। अब एटीएम मशीन से फ्री सीमा के बाद आपको हर ट्रांजेक्शन पर चार्ज देना होगा। यानी एटीएम की फ्री सीमा के बाद आपको हर लेनदेन पर अधिक कीमत चुकानी होगी। हाल ही में देश के सभी सरकारी बैंकों और निजी बैंकों ने एटीएम से कैश विड्रॉल के नियमों में बदलाव कर दिया है। अलग-अलग बैंकों ने अलग-अलग नियम और चार्ज लागू किए है।
किस बैंक ने क्या बदले नियम
एसबीआई बैंक (SBI) – एसबीआई बैंक में एटीएम मशीन से फ्री लेनदेन की सीमा 3 है। लेकिन इसके बाद आपको हर नगद निकासी पर 10 रूपये चार्ज देना होता है लेकिन एसबीआई अन्य बैंकों के लेनदेन पर हर निकासी पर 20 रुपये का शुल्क लेता है। इसके अलावा बैंक ग्राहक के खाते से लागू जीएसटी भी लेता है।
पंजाब बैंक (PNB) – पंजाब बैंक एटीएम मशीन से हर माह 5 ट्रांजैक्शन फ्री देता हैं। वही फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 10 रूपये का चार्ज वसूलता है। पीएनबी के अलावा अन्य बैंकों के एटीएम से ट्रांजैक्शन करने पर 1 महीने में मेट्रो सिटी में 3 फ्री ट्रांजैक्शन और गैर मेट्रो सिटी में 5 फ्री ट्रांजैक्शन फ्री रहते है। लेकिन दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री लिमिट के बाद आपको प्रत्येक लेनदेन पर 20 रुपये का चार्ज देना होता है।
एचडीएफसी बैंक (HDFC) – एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 1 महीने में केवल 5 निकासी फ्री है। इसके बाद अगर निकासी की जाती है तो नकद निकासी के लिए प्रति लेनदेन पर 20 रुपये चार्ज और टैक्स बसूलता है। वही किसी अन्य बैंक के एटीएम में 6 मेट्रो शहरों में 3 मुफ्त लेनदेन की अनुमति है और 5 मुफ्त लेनदेन की सुविधा एक महीने में अन्य स्थानों पर दी जाती है। इसके अलावा अगर दूसरे बैंक के एटीएम में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने पर 25 रुपये का चार्ज देना होगा।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) – आईसीआईसीआई बैंक में एक महीने में एटीएम से 5 ट्रांजैक्शन फ्री है। उसके बाद हर लेनदेन पर आपको 20 रुपये और जीएसटी देना होता है। यह लिमिट फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए है। वही नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का चार्ज 8.50 रुपये और जीएसटी है।
एक्सिस बैंक – एक्सिस बैंक के एटीएम से महीने में 5 ट्रांजैक्शन फ्री है। मेट्रो शहरों में 3 ट्रांजैक्शन फ्री है। दूसरे स्थानों पर महीने में 5 ट्रांजैक्शन फ्री है। फ्री लिमिट के बाद आपको प्रत्येक लेनदेन पर 21 रुपये देना होगा।