भोपाल। बीते तीन दिनों से प्रदेश में ठंडा पड़ा मानसून एक बार फिर एक्टिव होने जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आज यानि 19 अगस्त से प्रदेश में मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा। जी हां दरअसल बंगाल की खाड़ी में एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। जिसके चलते पश्चिमी और पूर्वी मप्र सहित जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है। इसी के साथ आईएमडी ने 13 जिलों में भारी बारिश का एलर्ट भी जारी कर दिया है। भारी बारिश के चलते खंडवा में इंदिरा सागर डैम के 12 गेट खुले चुके हैं। इससे पहले भोपाल के कलियासोत डेम के गेट भी खोले जा चुके हैं।
इन जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना –
मौसम विभाग ने शहडोल, रीवा, पन्ना, छतरपुर, सागर, कटनी, सिवनी, मंडला जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में गिर सकती बिजली –
मौसम विभाग के अनुसार शहडोल रीवा, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, संभाग के जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
खबर एक नजर –
- मध्यप्रदेश में आज फिर हो सकती है बारिश
- तीन दिन पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना
- अगले 24 घंटे में इंदौर और उज्जैन संभागों में हल्की बारिश की संभावना
- उज्जैनए नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल, ग्वालियर, शहडोल, रीवा
- जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में हल्की बारिश की संभावना
- 20, 21 और 22 अगस्त को प्रदेशभर में तेज बारिश की संभा
- प्रदेश में अब तक 30.87 इंच हो चुकी है बारिश
- सामान्य बारिश 25. 63 इंच से 20 प्रतिशत ज्यादा
मौसम विभाग द्वारा सुझाई गई सावधानियां –
1 – इलेक्ट्रॉनिक और बिजली के उपकरणों के उपयोग करने से बचें या अलग कर दें।
2 – दो पहिया वाहनों के उपयोग से बचें। पेड़ों के नीचे न आश्रय न लें।
3 – बिजली गिरते समय अगर आप पानी में है तो तुरंत बाहर आ जाएं।
4 – भारी वर्षा के दौरान रेनकोट का उपयोग करें।
5 – भारी वर्षा के दौरान निचले हिस्सों में जलभराव की संभावना भारी वर्षा के दौरान दृश्यता में कमी।