मध्यप्रदेश। शाजापुर में मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 की उपधारा (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने निर्वाचित पार्षदो में ” प्रेसिडेन्ट-इन-काउंसिल का गठन कर उपधारा (4) के तहत 07 पार्षदों को विभागो का प्रमुख बनाया है वहीं 4-4 पार्षदो को विभिन विभागो की समिति का सदस्य बनाया है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन द्वारा पीआइसी गठन में लोक निर्माण विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग कौशल बंटी कसेरा को दिया गया है वहीं पार्षद प्रेम यादव को जल कार्य विभाग, वार्ड नं.2 की पार्षद श्रीमती भुवनेश्वरी सतीश राठौर जिन्हें सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभारी बनाया गया हैं तथा वार्ड 27 के आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़कर पार्षद बने दीप कलेशरिया ने चुनाव जीतने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया था, दीप को पीआइसी में जगह देते हुए शहरी गरीबी उपशमन विभाग का प्रभारी बनाया गया है।
नगर पालिका सीएमओ राकेश चौहान ने बताया कि नपा अध्यक्ष प्रेम जैन द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग समिति का प्रभारी भुवनेश्वरी सतीश राठौर को बनाया गया है। इसमें लक्ष्मी चंदेल, मुकेश दुबे, भावना वात्रे, माया गवली को सदस्य बनाया गया है। लोक निर्माण उद्यान एवं यांत्रिकी विभाग समिति का प्रभारी कौशल कसेरा को बनाया गया है। इसमें पूनम जैन, माया पेंटर, कमला बाई और शोएब मेव को सदस्य बनाया गया है। जल कार्य, विद्युत तथा सीवरेज विभाग समिति का प्रभारी प्रेम यादव को बनाया गया है। इसमें कविता, माया पेंटर, लक्ष्मी चंदेल और रूबी शेख को सदस्य बनाया गया है।
सीएमओ चौहान ने बताया कि राजस्व वित्त एवं लेखा विभाग समिति का प्रभारी दिनेश सौराष्ट्रीय को बनाया गया है। इसमें महेश कुशवाह, श्रीमती शाहीदा बी, ओम उमठ और आरती शर्मा को सदस्य बनाया गया है। स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग समिति का प्रभारी दुष्यंत सोनी को बनाया गया है। इसमें किर्ती चौहान, पूनम जैन, महेश कुशवाह और कायनात को सदस्य बनाया है। योजना, यातायात परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग समिति का प्रभारी विक्रम कुशवाह को बनाया गया है। इसमे कमला बाई, मुकेश दुबे, अजीज मंसूरी और श्रीमती अफरोज बी को सदस्य बनाया गया है। शहरी गरीबी उपशमन विभाग समिति का प्रभारी दीप कलेशरिया को बनाया गया है। इसमें कविता, ओम उमठ, आरती शर्मा और भावना वैष्णव को सदस्य बनाया गया है।