BASTAR: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से 8 किलोमीटर दूर एक सड़क हादसे में कार सवार 5 युवाको की जान चली है। ये हादसा Jagdalpur bus accident और बड़ा हो सकता था क्योंकि हादसा बस व कार की टक्कर का है। जहां ये हादसा हुआ है उस जगह दोनो ओर खाई है अगर बस खाई में पलट जाती तो बस में सवार 35 यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ जाती। दरअसल जगदलपुर रायपुर मार्ग में लगातार दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही जिसकी मुख्य वजह बड़े वाहनों की रफ्तार है और उस घटना में भी दोनो वाहनों की रफ्तार ने ही 5 युवाको कि जान ले ली क्योंकि बस ने अपनी साइड छोड़ ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया और बस की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि सामने से वाहन को आते देख भी बस चालक ने बस को नही संभाल पाया और कार बस की चपेट में आ गई।
बस चालक का बयान
बस चालक की माने तो ट्रक सड़क में इधर उधर हो रहा था और उसने जल्दी ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे कार को चपेट में ले लिया क्योकि एक ओर ट्रक व दूसरी ओर खाई होने से बस पलटने का खतरा था पर अमूमन बस चालक अपनी टाइमिंग को लेकर बसों की रफ्तार तेज रखते है जिससे ऐसी दुर्घटनाएं जगदलपुर रायपुर मार्ग में आम हो चली है ऐसे में जिम्मेदार विभाग को ओवर स्पीड वाहनों पर कड़ी कार्यवाही Jagdalpur bus accident करनी होगी नही तो ऐसे ही आम लोगो की जान जाती रहेगी.