Sanchi Milk Price Hike : अमूल दूधा के बाद अब सांची दूध ने अपने दामों में बढ़ोतरी कर दी है। 20 अगस्त के बाद से अब सांची दूध महंगा (Sanchi Milk Price Hike) मिलेगा। देश की आम जनता पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही है। अमूल दूध के बाद अब सांची ने दूध (Sanchi Milk Price Hike) के दाम बढ़ा दिए है। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित ने फुल क्रीम गोल्ड, स्टेंडर्ड, टोंड, डबल टोंड, चाह और चाय स्पेशल दूध पर 2-2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है दूध के दामों (Sanchi Milk Price Hike) में की गई बढ़तारों के आदेश भी जारी कर दिए है। जारी आदेश के अनुसार 20 अगस्त से नई दरें लागू होंगी और लोगों को महंगा दूध (Sanchi Milk Price Hike) खरीदना पड़ेगा।
ये रही सांची की नई दरें
फुल क्रीम दूथ (गोल्ड) आधा लीटर – 30 रुपए
आधा लीटर स्टेंटर्ड दूध (शक्ति) – 28 रुपए
टोंड दूध (ताजा) – 25 रुपए
डबल टोंड दूध (स्मार्ट) – 23 रुपए
चाय स्पेशल दूध एक लीटर – 49 रुपए
आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में सांची दूध (Sanchi Milk Price Hike) सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। प्रदेश में रोजाना करीब तीन लाख लीटर दूध बिकता है। वही अमूल दूध की खपत की बात करें तो अमूल दूध की खपत 65 हजार लीटर है। वही खुले दूध की खपत 6 से 8 लाख लीटर प्रतिदिन है। आपको यह भी बता दें कि बीते दिनों अमूल ने भी अपने दूध के दामों में इजाफा किया था जिसकी नई दरें 19 अगस्त से लागू होनी हैं।