शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश। शाजापुर में राष्ष्ट्रीय सद्भावना दिवस को लेकर स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय के टैगोर हॉल में अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलवाई गई। गौरतलब है कि सद्भावना प्रतिवर्ष 20 अगस्त को मनाया जाता है लेकिन 19 व 20 तारीख को अवकाश के चलते शासकीय सेवको को सद्भावना की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी ने हिंसा का सहारा लिए बिना लोगों के विवादों, समस्याओं को बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने का संकल्प भी लिया।
कलेक्टर दिनेश जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में सभी धर्म-मजहब के लोग एकसाथ मिलजुल कर रहें। लोगों को दूसरों के प्रति अच्छी भावना रखने के लिए प्रेरित करने के साथ सभी धर्मों के लोगों के बीच भाईचारे, सामुदायिक समरसता, एकता, प्यार व अपनापन जगाए ताकि सभी लोगो देशहित में आगे बढ़ सके। इस अवसर पर एडीएम श्रीमती मंजुषा विक्रांत राय, डिप्टी कलेक्टर अजीत श्रीवास्तव, डाईट प्राचार्य अभिलाष चतुर्रेदि, आशय श्रीवास्तय, डॉ. देशमुख सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।