ANUPAMA: स्टार प्लस का फेमस सीरियल अनुपमा ग्रहिणियो में काफी चर्चित है। कई हाउसवाइफ इस सीरियल को अपने जिंदगी से कंपेयर भी करती हैं। इस सीरियल में आएं दिन ट्विस्ट आते रहते हैं। अब शो में अनुज कपाड़िया के एक्सीडेंट की खबर चल रही हैं।आइए जानते है कैसे अनुपमा सब कुछ एक बार फिर से संभाल लेती हैं।
फेमस शो अनुपमा में आपको मसाला मिर्च मिल सकता हैं। इस शो में आपको रूपाली गांगुली की लाइफ के परेशानियों को देखकर आप भावुक भी हो सकते हैं। अभी आपको इस शो में अनुज का एक्सीडेंट देखने को मिलेगा। अनुज वापस घर आ जाता है और अनुपमा काफी खुश नजर आती है। सिर्फ अनुज की भाभी बरखा इस बात से नाराज़ नजर आ रही हैं।
अगर आप शो देखते है तो शायद आपको पता होगा की अनुपमा और अनुज ने एक बच्ची को गोद लिया था। जब अनुपमा अनुज को घर लाने को फैसला करती है तो चोटी अनु काफी खुश हो जाति है और उसके घर आने की तैयारियां शुरू कर देती हैं। जब वो अनुज को बेहूश देखती है तो उसे भूत दुख होता हैं।पर उससे भी ज्यादा होश बरखा के उड़ते हैं।अनुपमा के मुंह से अनुज के घर आने की बात सुनकर बरखा परेशान हो जाती है। अनुपमा फैसला करती है कि वह अनुज को घर लेकर आएगी। अनुपमा बताती है कि आईसीयू का सेटअप घर पर लग जाएगा और नर्स आ जाएगी।
सब लोग अनुज के ठीक होने की विश करते हैं और वही दूसरी ओर बरखा अनुपमा से चेक पर साइन मांगती है जिसे अनुपमा मना करती हैं। आपको यह देखकर काफी मजा आने वाला है की कैसे अनुपमा बरखा को सही रास्ते पर लाती हैं और चेतावनी देते हुए कहती है की वो वही करेगी जो अनुज करना चाहता था। वहीं जन्मअष्टमी की पूजा में अनुपमा वनराज को बुलाती है जिससे बरखा फिर से शॉक्ड रह जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब अनुपमा वनराज के साथ मिलकर अनुजका बिजनस संभालेगी। जैसा कि पहले भी रिपोर्ट्स में आ चुका है अनुपमा बड़ी बिजनसवुमन बनेगी। अब सीरियल में अनुपमा का बदला रूप देखने को मिलेगा। वह बरखा की हर चालाकी का मुंहतोड़ जवाब देगी।