e-Pan Download Process: बैंकिंग और पैसे के लेन-देन संबंधी गतिविधियों के सभी कर्यों के लिए परमानेंट अकाउंट नंबर या पैन कार्ड (PAN Card) आज बहुत जरूरी दस्तावेज है। बैंक में अकाउंट ओपनिंग से लेकर क्रेडिट कार्ड- डेबिट कार्ड के लिए इसका उपयोग होता है। वहीं आइटीआर फाइल करने में या फिर अन्य बैंकिंग संबंधी काम में पैन कार्ड अनिवार्य है। ऐसे में अगर पैन कार्ड खो गया तो आप मिनटों में इसे पा सकते हैं। जी हां..आप इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड (Electronic PAN Card) या ई-पैन कार्ड डाउनलोड (Download e-PAN Card) कर सकते हैं। बता दें कि आज कई वित्तीय संस्थान ई-पैन कार्ड ही स्वीकार करती हैं। यह बेहद सुविधाजनक होता है।
e-Pan डाउनलोड कैसे करें?
-ई-पैन कार्ड डाउनलोड (e-PAN Card Download) करने के लिए सबसे पहले आप इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर क्लिक करें।
-इसके बाद आप Instant e-PAN ऑप्शन को चुनें।
-इसके बाद आप New e-PAN ऑप्शन का चुनाव करें। यहा आपसे पैन कार्ड नंबर मांगा जाएगा। अपने पैन कार्ड नंबर (Pan Card Number) को दर्ज करें।
-अगर आपको पैन कार्ड नंबर नहीं याद है तो अपना आधार नंबर भी दर्ज कर सकते हैं।
-इसके बाद आपको कई तरह के नियम और शर्तें दी गईं होगी। उसे पढ़ें और इसके बाद Accept ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज करें।
-इसके बाद सारे डीटेल्स को चेक करें और इसके बाद Submit बटन दबाएं। इसके बाद आपके दर्ज ईमेल आईडी (e-mail ID) पर आपको पैन का PDF भेज दिया जाएगा। इस PDF को डाउनलोड कर लें। इसके बाद आप इस e-PAN को डाउनलोड कर लें।