DA Hike News : सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबर है। छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के विरोध के बाद महंगाई भत्ता (DA Hike News) बढ़ा दिया है। सरकार ने डीए बढ़ाए जाने के आदेश भी जारी कर दिए है। शासन ने 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने (DA Hike News) का आदेश जारी कर दिया गया है। अब राज्य के कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। हालांकि कर्मचारी संगठन 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता बढ़ाने (DA Hike News) की मांग पर अड़े हुए हैं।
आपको बता दें कि राज्य के सरकारी कर्मचारी भूपेश सरकार से केंद्रीय कर्मियों के बराबर 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA Hike News) देने की मांग कर रहे है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मांग पूरी नहीं होने पर कर्मचारी संगठन ने 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा भी कर दी है। डीए बढ़ाए (DA Hike News) जाने के बाद भी कर्मचारी खुश नहीं है। इसे लेकर फेडरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से भी मुलाकात की थी। कर्मचारियों की मांग है कि डीए केंद्रीय कर्मियों के बराबर 34 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए, लेकिन कर्मचारियों को मुख्यमंत्री से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।
मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात करने के बाद कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने डीए में पूर्व घोषित छह प्रतिशत की वृद्धि (DA Hike News) के साथ एक प्रतिशत और बढ़ाने के संबंध में मुख्य सचिव से चर्चा करने का आश्वासन दिया है। कर्मचारी नेताओं के अनुसार राज्य के कर्मियों को अभी 22 प्रतिशत डीए (DA Hike News) मिल रहा है। 6 प्रतिशत शामिल करने के बाद 28 प्रतिशत ही होगा, जबकि मांग केंद्रीय कर्मियों के बराबर 34 प्रतिशत की है।