छपारा / सिवनी। पुरे देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। हर तरफ देश भक्ति के अलग-अलग दृश्य देखने को मिले ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे नगर परिषद छपारा के आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में लखनादौन एसडीएम आईएएस ऑफिसर सिद्धार्थ जैन ने देशभक्ति गीत गाया। जिसके बाद सब उनके साथ झूम उठे वहां मौजूद लोग छपारा नगर परिषद के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम रखा गया था।
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम में जब उनसे गाना गाने का आग्रह किया तो उन्होंने बॉर्डर फिल्म का यह गीत बड़े ही मनमोहक अंदाज में गाया जिसे सुनने के लिए लोग थम से गए और उन्होंने बेहद ही सुरीले अंदाज में इस गीत को गाया जिसकी लोगों ने काफी तारीफ भी कर रहे है। जैसे ही ये वीडियो सोशल मिडिया पर डाला इसने धमाल मचा दिया।