Paali Road Accident: राजस्थान के पाली से दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर बीती रविवार रात सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई जहां पर बेकाबू ट्रेलर ने सड़क किनारे भंडारे की तरफ जा रहे लोगों को रौंद दिया।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह हादसा पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में बांडाई पुलिया-दलपतगढ़ के बीच रामदेवरा से सामने आया है जहां पर रात करीब एक बजे भीलवाड़ा के लोगों का जत्था रामदेवरा जाते समय ठहरा हुआ था जहां पर सभी भंडारे की ओर बढ़ रहे थे उसी दौरान तेज गति से आए ट्रेलर ने लोगों को रौंद दिया। यहां पर हादसे में भीलवाड़ा के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 6 को जोधपुर रेफर किया गया, जिनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी घायलों को इलाज जारी है।
हाइवे पर चीखते-तड़पते आए नजर
आपको बताते चलें कि, हादसा इतना दर्दनाक था कि, घटनास्थल पर हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। हाइवे पर घायल चीखते-तड़पते नजर आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रोहट हॉस्पिटल पहुंचाया गया।