नई दिल्ली। RSS Remove Social Media DP देश में जहां हर जगह हर घर तिरंगा अभियान जारी है वही पर हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने स्वतंत्रता दिवस से ठीक अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल में बदलाव करते हुए भगवा ध्वज को हटाकर तिरंगा लगा दिया।
पहली बार किया ये बदलाव
आपको बताते चलें कि, यह बदलाव आरएसएस ने पहली बार किया है जिसके चलते अपना भगवा ध्वज हटाया है। आपको बताते चलें कि, RSS प्रमुख मोहन भागवत और संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने भी अपनी डीपी में राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगा लगा लिया है।
75 साल पूरे होने की खुशी में दिवस
इसे लेकर आरएसएस प्रचार विभाग के सह प्रभारी नरेंद्र ठाकुर ने कहा, ‘संघ अपने सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।’ बताते चलें कि, भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है।