Bank Holidays 2022: कई त्योहारों और राष्ट्रीय छुट्टियों के कारण, अगस्त के महीने में बैंक कई दिनों तक जनता के लिए बंद रहेंगे। यदि आप पैसे से संबंधित किसी काम के लिए बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गईं बैंक छुट्टियों की सूची Bank Holidays List देखनी चाहिए।
रिजर्व बैंक देता है तीन तरह की छुट्टियां Bank Holidays 2022
आरबीआई rbi ने छुट्टियों को तीन श्रेणियों में बांटा है: राष्ट्रीय उत्सव, राज्य-विशिष्ट अवकाश और धार्मिक अवकाश।
6 दिन लगातार हैं छुट्टियां
बता दें कि 11 अगस्त से 16 अगस्त तक लगातार बैंकों में छुट्टी रहेगी. 11 और 12 अगस्त को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan), 13 अगस्त को पैट्रिओट डे के मौके पर बैंक में कामकाज नहीं होगा. वहीं 14 अगस्त को रविवार और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की छुट्टी है. 16 अगस्त को पारसी नव वर्ष के अवसर पर बैंक हॉलिडे रहेगा.
अगले हफ्ते में छुट्टियों की भरमार
रिजर्व बैंक अपने कैलेंडर में इस बात की जानकारी साझा की है । रिजर्व बैंक के कैलेंडर के मुताबिक, यह महीना बैंकों के लिए छुट्टियों से भरा है. ऊपर दी गई इन लगातार 6 छुट्टियों के बाद केवल एक दिन बैंक खुलेंगे और फिर 4 दिन के लिए बंद हो जाएंगे. दरअसल, 18 और 19 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर बैंकों में छुट्टी घोषित की गई है. जबकि 20 अगस्त को श्रीकृष्ण अष्टमी के अवसर पर और 21 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
10 दिन बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट-Bank Holidays 2022
11 अगस्त: रक्षाबंधन (अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर, शिमला)
12 अगस्तः रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ बैंक बंद)
13 अगस्त: पैट्रिओट डे और दूसरा शनिवार (इंफाल, साप्ताहिक अवकाश)
14 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस (सभी जगह)
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर और बैलापुर)
18 अगस्त: जन्माष्टमी (भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ)
19 अगस्तः श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला)
20 अगस्तः कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)