LAAL SINGH CHADDHA: अमीर खान की लाल सिंह चड्डा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं। इन फिल्मों को लोगो की तरफ से काफी अच्छे बुरे रिव्यूज आ रहे हैं। अब दोनो के बॉक्स ऑफिस के पहले दिन का कलेक्शन सामने आया हैं। इनकी पुरानी बॉलीवुड फिल्मों से तुलना करे तो ये कलेक्शन काम है लेकिन इस साल के बॉलीवुड फिल्मों के अनुसार ये काफी ठीक कहा जा रहा हैं।
अमीर खान(AMIR KHAN) और करीना कपूर खान( KAREENA KAPOOR KHAN) की लाल सिंह चड्डा और अक्षय कुमार(AKSHAY KUMAR) और भूमि पेडनेकर(BHUMI PEDNEKAR) की रक्षा बंधन कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। इसे बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्लैश बताया जा रहा हैं।सोशल मीडिया पर इन दोनो को लेकर बॉयकॉट हैशटैग ट्रेंड में थी तो वही दूसरी ओर लोग सपोर्ट भी कर रहे थे। लेकिन सब लोग हर्षोल्लास के साथ इस फिल्म को देखने गए।
अब दोनो के पहले दिन की कमाई सामने आई हैं। दोनो के ओपनिंग कलेक्शन में कुछ अंतर हैं। दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो ठीकठाक मिली है, लेकिन कुल मिलाकर दोनों ने जितनी कमाई पहले दिन की वो उम्मीद से यकीनन कम है।
अमीर खान की लाल सिंह चड्डा को काफी बुरे रिव्यूज मिल रहे थे। उसका पूरा असर इसकी कमाई कर पड़ा। इस फिल्म की पहली कमाई करीब 12 करोड़ सामने आई हैं।वही दूसरी ओर रक्षा बंधन की पहली कलेक्शन 9 करोड़ सामने आई हैं।