(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)
शाजापुर में हर घर तिरंगा अभियान अब लोगों के घर-घर और दिलों तक पहुंचने लगा है। इसकी एक बानगी पुलिस लाईन से निकली तिरंगा मैराथन दौड़ में भी देखने को मिली। एसपी जगदीश डावर ने मैराथन दौड को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि आज़ादी के 75वें साल में पूरी दुनिया में यह पहला अवसर होगा, जब कोई देश अपने राष्ट्रध्वज के सम्मान और गरिमा में एकजुटता के साथ खड़ा होगा।
तिरंगा दौड़ में 75 पुलिस कर्मचारीयों ने भाग लेकर तिरंगे के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित किया। मैराथन दोड़ स्थानीय पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः पुलिस लाईन पहुँची। इस अवसर पर जिला होमगार्ड कमाण्डेंट विक्रम सिंह मालवीय, आरआई विक्रम सिंह भदोरिया, यातायात थाना प्रभारी सत्येन्द्र राजपूत, लालघाटी थाना प्रभारी के.के.चौबे उपस्थित थे।