TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH: पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हम सब पोपटलाल को तो जानते ही हैं। सभी के मन में एक ही सवाल होता है , आखिर कब होगी पोपटलाल की शादी? हालाकि इसका उत्तर कभी मिला नहीं। शो के शुरुवात से ही पोपटलाल अपनी शादी केलिए काफी तड़प रहे है।
पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस इस शो को काफी पसंद करते हैं। इस शो के कैरेक्टर्स को सब अपनी जिंदगी का हिस्सा मानते हैं। अगर जेठालाल को परेशानी है तो लोग भी परेशान दिखते हैं। पोपटलाल इनमे से सबसे पॉपुलर कैरेक्टर्स में से एक हैं। उनकी तरह फैंस भी उनकी शादी केलिए काफी इंतजार कर रहे हैं।
इन हसीनों ने तोड़ा दिल
जैसा की आप सबने देखा है शो में पोपटलाल अपनी शादी को लेकर काफी तड़प रहे हैं। उनकी जिंदगी में हर साल एक नई महिला आती और उन्हें चोर जाती पर आजतक उनकी शादी नही हुई। हालाकि ऑफस्क्रीन पोपटलाल एक विवाहित इंसान हैं। तो आइए देखते है पोपटलाल की जिंदगी में आई हसीनों की लिस्ट।
पोपटलाल की जिंदगी में लड़कीयों की लिस्ट कुछ लंबी हैं। ये सिलसिला 2010 में ही शुरू हो चुका था। जब उनकी जिंदगी में क में उनकी जिंदगी में एक विदेशी बाला आई थीं। इस विदेशी हसीना का नाम था ‘कैरी’ जो कि एक विदेशी हसीना थीं। पोपटलाल ने कैरी के संग अपनी शादी के सपने तक देख लिए थे लेकिन कैरी किसी और से प्यार करती थी और फिर पोपटलाल खुद कैरी का हाथ उसके प्यार निलेश के हाथ में दे देता है। यह एपिसोड लोगों को खूब पसंद आया था।पिछले सालों से ये शो ट्विस्ट एंड टर्न्स लाता रहा है। इसी वजह से हमेशा पोपटलाल की शादी होते होते रह जाती हैं। शो के ट्विस्ट को देखते हुए लगता है की इस साल भी पोपटलाल की शादी नही होगी।