(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)
MP SHAJAPUR NEWS: शाजापुर नगर पालिका प्रशासन कार्यालय में निर्विरोध नव निर्वाचित नगर पालिका उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर समारोह में बीजेपी प्रदेश मंत्री क्षितीज भट्ट , पूर्व विधायक अरूण भिमावद व कलेक्टर दिनेश जैन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उपाध्यक्ष पं.श्री जोशी पदभार ग्रहण के पूर्व वह स्थानीय बालवीर हनुमान मंदिर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा रैली के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रो से होते हुए नगर पालिका कार्यालय पहुँचे और पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, सीएमओ राकेश चौहान, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रदीप चन्द्रवंशी, भाजयुवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्याम टेलर, किरण ठाकुर, दिलीप त्रिवेदी, गोविन्द नायक, संजय यादव, महामंत्री दिनेश शर्मा, संतोष बराडा, मीडिया प्रभारी विजय जोशी सहित पार्षदगण भी उपस्थित थे।