लखनऊ। रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की बुजुर्ग महिलाओं के लिए एक तोहफा दिया है। सरकार के आदेश के बाद राज्य सरकार परिवहन निगम की बसों में 60 साल से अधिक आयु वाली बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने की योजना बना रही है। उन्होंने यह बात उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की 150 नई बीएस6 डीजल बसों को ‘हरी झंडी’ दिखाने के लिए यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस बात की जानकारी है।
बुजुर्ग महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की मिलेगी सुविधा
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य परिवहन निगम की बसों में 60 साल से अधिक उम्र की बहनों और माताओं को मुफ्त यात्रा की अनुमति देने की योजना बना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रक्षाबंधन के मद्देनजर महिलाओं को 10 अगस्त की मध्यरात्रि से 12 अगस्त की मध्यरात्रि तक 48 घंटे तक मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री के इस फैसले से उन बुजुर्ग महिलाओं को लाभ मिलने वाला है जिनको अपने गंतव्य तक जाना है। उससे उन्हें बड़ा लाभ मिलन वाला है।