जयपुर। Khatu Shyam Temple Stampede Case राज्य सरकार ने सीकर जिला स्थित खाटू श्याम मंदिर के बाहर हाल ही में मची भगदड़ के मामले में उपखंड पदाधिकारी (दांतारामगढ़) और पुलिस उपाधीक्षक (रींगस) को मंगलवार देर रात निलंबित कर दिया।
ये आदेश किया जारी
कार्मिक विभाग ने उपखंड पदाधिकारी (दांतारामगढ़) राजेश मीणा का, जबकि पुलिस मुख्यालय ने पुलिस उपाधीक्षक (रींगस) सुरेंद्र सिंह का निलंबन आदेश जारी किया।
जानें क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि खाटू श्याम मंदिर के बाहर सोमवार को भगदड़ मचने के बाद थाना प्रभारी (एसएचओ) रिया चौधरी को भी निलंबित कर दिया गया था। इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए थे। राज्य सरकार मामले में पहले ही संभागीय आयुक्त से जांच के आदेश दे चुकी है। घटना के मामले में मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।