BILASPUR: विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बिलासपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने कहा, कि विश्व आदिवासी दिवस से एक दिन पहले हमारी सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत अधिकारों का विस्तार-PESA नियम-2022 लागू कर दिया. इससे आदिवासी अपने जल-जंगल-जमीन के बारे में खुद फैसला ले सकेंगे.CG BHUPESH NEWS
सीएम का संबोधन विस्तार से CG BHUPESH NEWS
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि आदिवासियों के हितों को संरक्षण देने के लिए प्रदेश में PESA कानून लागू होने से ग्राम सभा का अधिकार बढ़ेगा. नए नियम से ग्राम सभा के 50% सदस्य आदिवासी समुदाय से होंगे, जिसमें से 50% में से 25% महिला सदस्य होंगी.अब गांवों के विकास में निर्णय लेने और आपसी विवादों के निपटारे का भी उन्हें अधिकार होगा.मुख्यमंत्री ने कहा, आदिम संस्कृति, छत्तीसगढ़ की पहचान है और आदिवासियों का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा है.हम आदिवासियों के सारे योगदान को सहेज कर रखना चाहते हैं.हमने बस्तर के 300 बंद स्कूलों को शुरू किया है.अगस्त का महीना, अगस्त क्रांति के रूप में जानते है.देश की आजादी में मुम्बई में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ डू-एंड-डाई का ऐलान किया था, देश की आजादी में आदिवासी भाइयों ने भी लड़ाई लड़ी. आत्म सम्मान की रक्षा के लिए शहीद वीर नारायण और गुंडाधुर समेत अन्य विभूतियों को याद किया.
आदिवासियों को राशि आवंटित
मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम में आदिवासी समाज के सभी मांगों पर चर्चा करने की बात कहते हुए शहर में राजा चक्रधर सिंह पोर्तें की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की. उन्होंने देश के पहले सर्जिकल स्ट्राइक में अपना अहम योगदान देने वाले आदिवासी समाज के कैप्टन उदयभान सिंह सहित समाज के विभूतियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया.मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली समितियों को स्वेच्छानुदान मद से 25-25 हजार की राशि देने की घोषणा की.
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश ने भाजपा पर निशाना साधा, और बिहार के राजनीतिक हालात पर कहा- एनडीए के जाने के दिन आ गए हैं.कांग्रेसियों को डराने की, दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेसी डरेंगे नहीं.बीजेपी के अध्यक्ष बदलने को लेकर सीएम ने कहा, कि आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष को नहीं बदलना था.CG BHUPESH NEWS