बैतूल। बैतूल में आज बड़ा हादसा Betul Bus Hadsa हो गया। जहां दो बसों की आपस mp breaking news में जोरदार भिडंत हो गई। जिसके mp hindi news बाद ये बसे आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसमें 4 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ ही 7 यात्री बुरी तरह घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना छिंदवाड़ा हाईवे के पास मुलताई के पास घाट पिपरिया की है। प्राप्त जानकारी में बसे ओम शांति अटस बस और फौजदार बस की हैं।
Indore News: इंदौर में हुकुमचंद मिल की जमीन पर बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रिहायशी प्रोजेक्ट, कैबिनेट की हरी झंडी
Indore Hukumchand Mill: इंदौर की हुकुमचंद मिल की 17.52 हेक्टेयर जमीन पर कॉमर्शियल और रेसिडेंशियल आवास निर्माण के साथ बड़ा...