Gold Price Today : व्यापार की ताजातरीन खबरों के बीच सोने -चांदी के दामों को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है जहां पर आज दामों मे गिरावट देखी गई जिसके चलते आज सोने की कीमत जहां 52 हजार से नीचे उतर आई, वहीं चांदी बढ़कर 57 हजार के ऊपर पहुंच गया है।
जानें क्या है आज सोने-चांदी के भाव
आपको व्यापार की खबरों मे मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के मुताबिक बताते चलें तो, सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की वायदा कीमत 30 रुपये गिरकर 51,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही है, जबकि चांदी 50 रुपये बढ़कर 57,414 रुपये पर ट्रेड कर रही है. हालांकि इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 51,793 रुपये के स्तर पर खुलकर हुई थी, जबकि चांदी की शुरुआत 57,398 रुपये के स्तर पर खुलकर हुई है।
त्योहारी सीजन में सस्ता हो गया सोना
आज सोने-चांदी के दामों का असर ग्लोबल मार्केट में भी दिखा है जहां पर अमेरिकी बाजार में आज सोने की हाजिर कीमत 1,772.72 डॉलर प्रति औंस , जबकि चांदी की हाजिर कीमत गिरावट के साथ 19.88 डॉलर प्रति औंस है. इयानी दोनों ही धातु पिछले बंद भाव से नीचे चल रहे हैं।आज एमसीएक्स के वायदा भाव से 24 कैरेट सोने के भाव की तुलना इसके ऑल टाइम हाई भाव से तुलना करें तो सोना अपने रिकॉर्ड हाई वैल्यू से काफी सस्ता बिक रहा है.