Venkaiah Naidu Farewell: इस वक्त की बड़ी खबर उप-राष्ट्रपति वेकैंया नायडू (Venkaiah Naidu) को लेकर सामने आ रही है जहां पर आज उनका राज्यसभा में सोमवार को आखिरी दिन है। यहां उन्हें सभी सांसदों ने विदाई थी। उन्हें संसद में पीएम मोदी ने भी विदाई देते हुए भावुक बात कही है।
जानें क्या बोले पीएम मोदी
संसद में पीएम मोदी ने कहा कि आज सदन में स्पीकर, राष्ट्रपति वही लोग हैं जो आजाद भारत में पैदा हुए। सभी साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। इसका सांकेतिक महत्व है। ये देश में नए युग का प्रतीक है। नायडू देश के ऐसे उप-राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने अपनी हर भूमिका में युवाओं के लिए काम किया। सदन में भी युवा सांसदों को आगे बढ़ाया। युवाओं के संवाद के लिए यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूशंस लगातार जाते रहे। नई पीढ़ी के साथ निरंतर कनेक्ट बना रहा है।
अगर हमारे पास देश के लिए भावनाएं हों, बात कहने की कला हो, भाषा की विविधता में आस्था हों तो भाषा, क्षेत्र हमारे लिए कभी भी दीवार नहीं बनती हैं ये आपने(एम. वेंकैया नायडू) सिद्ध किया है: राज्यसभा में PM मोदी pic.twitter.com/GqnoAUShN6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2022
11 अगस्त को शपथ लेगें नए उपराष्ट्रपति
आपको बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट करेंगे. वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बुधवार यानी 10 अगस्त को अपना पद छोड़ देंगे और उनके उत्तराधिकारी जगदीप धनखड़ 11 अगस्त गुरुवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेकर कार्यभार संभालेंगे। बताया जा रहा है कि, 9 अगस्त को मुहर्रम और 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार होने की वजह से सदन की कोई बैठक नहीं होगी. सदन के सभी सदस्यों की ओर से सोमवार यानी आज शाम को जीएमसी बालयोगी सभागार में नायडू के लिए विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा।