BCL Inter School Football Tournament 2022 : भोपाल सिटी लाइव बेलफेयर सोसाइटी और बंसल न्यूज के तत्वावधान में दिनांक 8 अगस्त 2022 से बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट (BCL Inter School Football Tournament 2022) का आयोजन किया जा रहा है। कोविड़ 19 के समय से वर्तमान समय तक ऐसे आयोजनों पर प्रतिबन्ध के चलते खेलकूद की गतिविधियां बंद रहने के कारण बच्चो को खेल कूद के उचित अवसर और मंच नहीं प्राप्त हो पाया, जिसके चलते बच्चों को अपनी प्रतिभा का उचित प्रदर्शन करने का मौका प्राप्त नहीं हुआ जिसके नकारात्मक प्रभाव ने बच्चों के मानसिक विकास को काफी हद तक प्रभावित किया। इसी को देखते हुए बंसल न्यूज और भोपाल सिटी लाइव ने स्कूली बच्चों के लिए एक इंटर स्कूल फूटबॉल टूर्नामेंट (BCL Inter School Football Tournament 2022) के जरिये बच्चों को पुनः खेल से जुड़ने और अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करने जा रहा है।
प्रतियोगिता के पहले चरण में भोपाल शहर को चार जोन में बांट कर प्रत्येक जोन में प्रतियोगिता के प्रथम वर्ष में आठ टीमों को शामिल किया गया है। व दूसरे चरण में चारों जोन के प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले चारो जोन की आठ टीमों का महामुकाबला व मेगा फाईनल आयोजित किया जाएगा। अधिवक्ता और भोपाल सिटी लाइव संचालक आनंद शर्मा ने बताया कि जोन 1 व 2 के मैचों का फिक्चर 6 अगस्त को 4.30 बजे बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में डाला जाएगा। प्रतियोगिता की शुरुआत बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी में 8 अगस्त से होगी दिनांक 8 से 10 अगस्त तक जोन 1 व 2 के मुकाबले होंगे।
किस जोन में कौन से स्कूल
जोन 1 – कैम्पियन स्कूल भौरी, सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर, आर्मी पुब्लिक स्कूल, एल.एन. सी. टी. वर्ल्ड स्कूल, सेंट जार्ज स्कूल, सरदार पटेल पुब्लिक स्कूल, बाल भवन स्कूल व आशा निकेतन।
जोन 2 – सेंट जोसफ को एड अरेरा कॉलोनी, कैंपियन स्कूल अरेरा कॉलोनी, सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर, मदर टेरेसा स्कूल, इंटरनेशनल पुब्लिक स्कूल, सेंट जोसफ को एड कोलार होली क्रॉस व डी.पी.एस. कोलार।
जोन 3 – जवाहर लाल नेहरू स्कूल, भेल, विक्रम स्कूल भेल, सेंट मॉटफोर्ट, सेंट पाल, क्वीन मेरी, सेंट थॉमस, सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर, विवेकानंद स्कूल।
जोन 4 – ओरायन स्कूल, संस्कार वैली, डी.पी.एस. नीलबड़, सेंट रेफल्स, शारदा विद्या मंदिर, आइकोनिक स्कूल, शारदा विहार स्कूल, बिल्लबोंग स्कूल शामिल है।
आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में पहली बार इस तरीके से जोनल लेवल इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कंपटीशन का आयोजन हो रहा है। स्पर्धा नाक आउट पद्धति से आयोजित किया जाएगा, इसमें प्रत्येक जोन के विजेता व उपविजेता टीमों का मेगा फाइनल का आयोजन टीटी नगर स्टेडियम में 25 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रस्तावित है। प्रतियोगिता में प्रत्येक मुकाबले में मैन आफ द मैच प्रत्येक जोन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विजेता व उपविजेता को ट्राफी, महा मुकाबले में मैन आफ द मैच टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ रक्षक, सर्वश्रेष्ठ आक्रमक खिलाड़ी, सर्वाधिक गोल रोकने वाले गोल रक्षक, बेस्ट स्कोरर, उपविजेता, विजेता ट्राफी के पुरूस्कार से पुरुस्कृत किया जाएगा। समस्त जानकारी भोपाल सिटी लाइव के खेल संयोजक विवेक गौड़ ने दी है।