समस्तीपुर। 66th BPSC Result: हौंसले और जज्बे को कड़ी मेहनत से ही उड़ान मिलती है इसका अच्छा उदाहरण हाल ही में जारी हुए 66वीं बीपीएससी (66th BPSC) परीक्षा से साफ हो गया है जहां पर देश के सबसे छोटे कद के इंजीनियर विकास पोद्दार (Vikas Poddar) ने अव्वल रैंक के साथ सफलता हासिल की है।
जानें इस छात्र के बारे में
आपको बताते चलें कि, पेशे से रिसर्च इंजीनियर विकाल पोद्दार दलसिंहसराय के रहने वाले है जिन्होंने 66वीं बीपीएससी की परीक्षा में अच्छा स्थान पाया है। जहां पर उन्हें बीपीएससी में 942वां स्थान मिला है, वे बीपीआरओ पद के लिए चयनित हुए हैं. इससे पूर्व वह एनआईटी जालंधर (NIT Jalandhar) से पास आउट होकर सी डॉट में रिसर्च इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उनके परिजनों ने इस सफलता को लेकर खुशी जाहिर की है। विकास की सफलता पर उनके पिता दिनेश पोद्दार और माता कृष्णा देवी प्रफुल्लित हैं।
इन छात्रों ने भी पाई अव्वल रैंक
आपको बताते चलें कि, विकास के अलावा जिले में विद्यापतिनगर की सृष्टि सागर, पटोरी के अनुभव कुमार को भी सफलता मिली है। बताते चलें कि, इस परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया है।