China-Taiwan Tension: जहां पर चीन और ताइवान के बीच विवाद का असर बढ़ता ही जा रहा है वहीं पर आज शनिवार को ताइवान डिफेंस मिनिस्ट्री के रिसर्च डिपार्टमेंट के डिप्टी हेड ओ यांग ली-हिंग का शव होटल के कमरे में मिलने की खबर सामने आई है। जिसे लेकर मामले को संज्ञान में लिया गया है।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। सेंट्रल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान डिफेंस मिनिस्ट्री के रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट के डिप्टी हेड ली-हिंग कई मिसाइल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे।
तनाव की बीच हत्या से बवाल
बताया जा रहा है कि, इस समय चीन और ताइवान सेना के बीच तनाव चल रहा है जहां पर ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि चीन मुख्य द्वीप पर लगातार हमले की कोशिश कर रहा है। चीन की ओर से कई मिसाइलें दागी गई हैं। इसका तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है ।