Paytm App Down Today: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर डिजिटल पेमेंट का प्रयोग करने वाले लोगों को आज दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जहां पर आज सुबह पेटीएम की सर्विस डाउन (Paytm Service Down) हो गई जिससे कई लोगों को पैसे ट्रांसफर करने असुविधा हुई।
एप से अचानक गायब हुआ एप
आपको बताते चलें कि, इस प्रकार की असुविधा होने पर कई लोगों ने पेटीएम को ट्वीट (Tweet) पर बताया कि उनका अकाउंट खुद ही ऐप से लॉगआउट हो गया है. जिसके बाद उन लोगों का पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है. पेटीएम की सर्विस डाउन हो गई। जिसके बाद पेटीएम की ओर से माफीनुमा ट्वीट सामने आया है जिसमें कारण बताते हुए कहा कि, ऐप में नेटवर्क ऐरर (Network Error) के चलते कई लोगों को लॉग इन (log in) करने में परेशानी आई और कई लोग पेमेंट तक नहीं कर सके है।
भारत में देखने को मिला असर
आपको बताते चलें कि, इस प्रकार की समस्या पूरे देश में देखने के लिए मिली है जहां पर सबसे ज्यादा असर बड़े शहरों में देखने को मिल रहा है, जिसमें मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू का नाम सामने आ रहा है।