PNG Price Hike: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पाइप्ड नैचुरल गैस के दाम में बड़ा इजाफा किया है जिसके साथ ही दाम में 2.63 रुपये प्रति एससीएम यूनिट की बढ़ोतरी हो गई है।
जानें क्या है दाम बढ़ाने के कारण
आपको बताते चलें कि, आईजीएल ने पीएनजी (पाइप्ड नैचुरल गैस) के दाम में आज बढ़ोत्तरी की है जिसके साथ ही बढ़ोत्तरी के बाद आज से नए दाम लागू हो जाएगा। इस तरह से दाम बढ़ाने के पीछे आईजीएल ने कहा कि, इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने पीएनजी के दाम बढ़ाए हैं. इसके बाद दिल्ली में पीएनजी के दाम 2.63 रुपये बढ़कर 50.59 रुपये/-प्रति एससीएम पर आ गए हैं।
यहां पर इतने दामों का हुआ इजाफा
दिल्ली – 50.59 रुपये/-प्रति एससीएम
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद – 50.46 रुपये/प्रति एससीएम
करनाल और रेवाड़ी – 49.40 रुपये/प्रति एससीएम
गुरुग्राम– 48.79 रुपये/प्रति एससीएम
मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली – 53.97 रुपये/प्रति एससीएम
अजमेर पाली और राजसमंद – 56.23 रुपये/ प्रति एससीएम
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर – 53.10 रुपये/ प्रति एससीएम