CYBER FRAUD: ऑनलाइन हो चुकी लाइफस्टाइल ने बहुत कुछ बदल दिया हैं. इससे हर वक्त हैकर्स की निगाह लोगों के उपर होती है. हाल में ही एक ऐसा मामला सामने आया है. यह क्रेडिट-डेबिट कार्ड यूजर्स के होश उड़ा देगा . खासकर तब जब आप उन लोगों में से एक हैं, जो हर जगह कार्ड यूज करते हैं. केस कुछ एसा था की 1.4 लाख पेमेंट टर्मिनल्स का पासवर्ड हैकर्स के हाथ लगा गया था . हैकर्स ने इन पासवर्ड की मदद से यूजर्स के नाम, नंबर, ईमेल समेत कई डेटा को हासिल कर लिया . आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला-
ऑनलाइन टेक्नोलॉजी ने हमारी जिन्दगी पूरी बदल दी हें. म़ॉल में पेमेंट करना हो या फिर पेट्रोल पंप पर, लगभग सारे लोग इसके लिए अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. क्या हो अगर उस मशीन की मदद से कोई आपका पासवर्ड जान ले. ऐसा होने पर आपकी सारी कमाई सेकंड भर में साफ हो सकती है. खास तौर पर डेबिट कार्ड के साथ ऐसा ज्यादा होता है, क्योंकि क्रेडिट कार्ड इंश्योर्ड रहते हैं.
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा. Wiseasy एक बड़ी डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रोवाइड है, जिसके साथ ऐसा हुआ है.कंपनी के हजारों क्रेडिट कार्ड पेमेंट टर्मिनल्स को कंट्रोल और मैनेज करने वाले डैशबोर्ड का एक्सेस हैकर्स के हाथ लग गया. इसकी जानकारी TechCrunch के एक साइबरसिक्योरिटी स्टार्टअप से मिली . इसे मोस्ट पॉपुलर एंड्रॉयड बेस्ड पेमेंट टर्मिनल मेकर माना जाता हैं.
180 देशों में एक्टिव सर्विस
180 से ज्यादा देशों में रेस्टोरेंट्स, होटल, पेट्रोल पंप, रिटेल आउटलेट और दूसरी जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जाता है . एशिया पेसिफिक रीजन में इस कंपनी के प्रोडक्ट सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं. क्लाउड सर्विस Wisecloud के जरिए कंपनी अपनी कस्टमर्स टर्मिनल को मैनेज करती है.