Indore Eco Friendly Cup: हाल ही में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर चर्चा जोरो पर रही वहीं पर मध्यप्रदेश की हाईटेक सिटी इंदौर में प्लास्टिक को ना कर खाने योग्य कप ( Edible Cup) का चलन बढ़ गया है जहां पर लोग चाय की चुस्कियां लेने के लिए सोयाबीन और चावल से तैयार कप का प्रयोग कर रहे है।
चाय पीने के बाद खा जाओ कप
आपको बताते चलें कि, इस खास तरीके से बनाए गए कप की खासियत है कि, इसे इसमें चाय पिने के साथ-साथ इसे खा भी सकते हैं। यहां पर इसका नजारा हमे देखने के लिए मिला गोमटगिरी आश्रम के पास पूनम रेस्टोरेंट के नाम से चाय की एक छोटा सा होटल में जहां पर डिस्पोजल के कप की जगह वे अपने ग्राहकों को मात्र 20 रुपये में एक ऐसी चाय पिलाते है, जिसे पीने के साथ-साथ उसके ग्लास को खाया जाता है,जो चाय के साथ बिस्किट खाने का आनंद देता हैं। ये पूरी तरह से शुद्ध है ओर इसके कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है।
बढ़ रहे रोजगार के अवसर
आपको बताते चलें कि, यहां पर चाय पीने वाले ग्राहक भी काफी खुश है जो कप में चाय पीकर आनंद ले रहे है। ग्राहक विपुल कुमार जैन ने बताया कि उन्हें चाय पिलाने का ये तरीका काफ़ी पसंद आया है, इसके कारण जो सिंगल यूज डिस्पोजल ग्लास से पर्यावरण में जो प्रदुषण फ़ैल रहा था वो नहीं होगा। वहीं पर इन कप को तैयार करने के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे।