बर्मिंघम। Commonwealth Games 2022: गुरदीप सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत का शानदार अभियान जारी रखते हुए 109 प्लस किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता । 26 वर्ष के गुरदीप ने स्नैच में 167 और क्लीन एंड जर्क में 223 किलो समेत कुल 390 किलो वजन उठाया ।
जानें किसने जीता स्वर्ण पदक
पाकिस्तान के मुहम्मद नूह बट ने 405 किलो वजन उठाकर खेलों के नये रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया । न्यूजीलैंड के डेविड एंड्रयू को रजत पदक मिला जिन्होंने 394 किलो वजन उठाया । गुरदीप की शुरूआत अच्छी नहीं रही । उन्होंने दूसरे प्रयास में 167 किलो उठाया लेकिन तीसरे प्रयास में 173 किलो नहीं उठा सके । क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 207 किलो के साथ शुरूआत की लेकिन 215 किलो का दूसरा प्रयास नाकाम रहा। उन्होंने तीसरे प्रयास में 223 किलो वजन उठाया । भारत ने भारोत्तोलन में अपना अभियान तीन स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य समेत दस पदकों के साथ समाप्त किया ।
कड़ी मेहनत और समर्पण से उत्कृष्ट परिणाम मिलते हैं… गुरदीप सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतकर यही दिखाया है। उन्होंने हमारे नागरिकों के बीच खुशी की भावना को आगे बढ़ाया है। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/Oo611qiFZg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2022
जानें भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन
- तेजस्विन शंकर ने राष्ट्रमंडल खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा में बुधवार को भारत का खाता खोलते हुए पुरूषों की ऊंची कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीता । राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी शंकर ने 2 . 22 मीटर की कूद लगाई । दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर ऐन मौके पर टीम में शामिल किये गए 23 वर्ष के शंकर का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2 . 27 और सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 2 . 29 मीटर है । न्यूजीलैंड के हामिश केर को स्वर्ण और आस्ट्रेलिया के ब्रेंडन स्टार्क को रजत पदक मिला । दोनों ने 2 . 25 मीटर की कूद लगाई थी ।
- राष्ट्रमण्डल खेल में जुडो में रजत पदक जीतने के लिए तूलिका मान को बधाई। आपने कम उम्र में सफल होने के लिए उल्लेखनीय साहस और जुनून दिखाया है। आप भविष्य में और अधिक उपलब्धियां हासिल करें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू