JABALPUR: जबलपुर,अस्पताल अग्नि हादसे में फरार आरोपियों की तलाश में सरगर्मी से जुटी पुलिस ने संचालक एवं अस्पताल प्रबंधन में 25 प्रतिशत के पार्टनर डॉ संतोष सोनी को देर रात गिरफ्तार कर लिया है. गैर इरादातन हत्या के मामले में फरार चल रहे डॉ संतोष सोनी को पुलिस टीम ने उमरिया जिले के बंदावगढ़ के टाइगर रिज़र्व से गिरफ्तार किया है.डॉ संतोष सोनी ने नरसिंहपुर से बीएएमएस किया है. साथ ही न्यू लाइफ अस्पताल में 8 लोगों के जिंदा जलने के मामले की पड़ताल में उजागर हुआ है कि इसके लिए सरकारी सिस्टम ही कसूरवार है। पूरे सरकारी सिस्टम को पता था कि न्यू लाइफ अस्पताल निर्धारित नियमों के तहत संचालित नहीं हो रहा है। मार्च 2022 में इस अस्पताल की फायर एनओसी की वैधता खत्म हो चुकी थी, लेकिन नगर निगम और सीएमएचओ सिर्फ चिट्ठी लिखते रहे। 8 मौतों के बाद जितनी जल्दी उन्होंने अस्पताल का लाइसेंस निरस्त किया, उतनी फुर्ती पहले दिखाई होती तो शायद ये भीषण और दर्दनाक हादसा रोका जा सकता था। इस मामले में सीएमएचओ का कहना है कि घटना के कुछ दिन पहले ही अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर चेतावनी दी गई थी जिसे नजर अंदाज किया गया.8 लोगों की मौत का जिम्मेदार न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की बिल्डिंग जल्द ही जमींदोज हो सकती है.
आज का इतिहास: 16 नवंबर 1908 में जनरल मोटर्स निगम की स्थापना की गई थी। Today’s History
आज का इतिहास: 16 नवंबर 1908 में जनरल मोटर्स निगम की स्थापना की गई थी। Today's History