आगामी त्यौहारों से पहले सहकारी सांची दूध नई खुशियां लेकर आया है। सांची दूध ने हाल ही में अपने तीन नए प्रोडक्ट्स जिनमें सांची पेड़ा, सांची वेसन के लड्डू और सांची घी की लॉचिंग की। इसके साथ ही सहकारी सांची दूध ने अपने नए ब्रांड एम्बेसडर की भी घोषणा की है।
सहकारी सांची दूध संघ ने मध्य प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर और एवरेस्ट फतह करने वाली सीहोर जिले की बेटी मेघा परमार को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। कार्यक्रम के मौके पर मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि हमारा भारत देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मेहनत करते है, और उनकी मेहनत से ही देश प्रगति कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज सहकारी सांची दूध ने अपने तीन नए प्रोडक्ट्स लॉच किए है। उन्होंने आम जनता से सांची के उत्पादकों का उपयोग करने की अपील की और दूध-मावे का महत्व बताया।
वही मध्यप्रदेश की बेटी मेघा परमार ने अपने गांव में दूध से बने खाद्य पद्धार्थो की महत्वता के बारे में बताया। उन्होंने लोगों से सांची के शुद्ध देशी घी से बने उत्पादको का उपयोग करने की अपील की। साथ ही बाहरी मिलावटी प्रोडक्ट्सों से बचने की सलाह दी।