Vice-Presidential Election 2022: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर झारखंड में सत्ताधारी गठबंधन के अगुवा दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alwa) को समर्थन देने का फैसला किया है।
JMM अध्यक्ष ने जारी किया पत्र
आपको बताते चलें कि, समर्थन के मामले में झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन द्वारा जारी एक पत्र में सांसदों को निर्देश दिया गया है कि वो मार्गरेट अल्वा को वोट करें। जिसमें लिखा कि, आप अवगत है कि आगामी उप-राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिपक्ष की और से मार्गरेट अल्वा उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. सम्यक विचारोपरान्त पार्टी उप-राष्ट्रपति के चुनाव में मार्गरेट अल्वा के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लेती है।
राष्ट्रपति मुर्मू के हक में किया था समर्थन
आपको बताते चलें कि, इससे पहले झामुमो ने राष्ट्रपति के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में मतदान किया था। वहीं पर हाल ही में बसपा अध्यक्ष मायावती ने जगदीप धनगढ़ को समर्थन देने का फैसला किया है।