भोपाल। प्रदेश में मानसून एक बार MP Weather Update फिर एक्टिव होने जा रहा है। मौसम mp hindi news विभाग की मानें तो एमपी आगाम एक दो दिनों में फिर बारिश के आसार बन सकते हैं। आईएमडी के अनुसार प्रदेश के 10 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। तो वहीं 5 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं।
अगस्त के पहले सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में कमजोर कम दवाब का क्षेत्र बनने से से ग्वालियर में 4 से 5 अगस्त के बीच बारिश हो सकती है। डच् मौसम विभाग ने आज मंगलवार 2 अगस्त 2022 को सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। वही 15 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में गरज चमक के साथ पड़ सकती हैं बौछारें –
शहडोलए जबलपुरए नर्मदापुरमए ग्वालियर जिलों के कुछ स्थानों में रीवाए सागरए भोपालए इंदौरए चंबलए उज्जैन संभाग के इलाकों में कहींण्कहीं बारिश हो सकती है।
इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना –
रीवाए शहडोलए ग्वालियरए चंबलए संभाग के जिलों में छिंदवाड़ाए बैतूलए जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की संभावना है। यहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है।