IBPS PO Recruitment 2022: जिन युवाओं ने बैंक में नौकरी का सपना संजोया है उनके लिए बड़ा मौका है।बैंकिग कार्मिक चयन संस्थान यानी IBPS ने पीओ भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और यौग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए भर्ती की प्रक्रिया आज, 2 अगस्त 2022 से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगी.रिक्तियों के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
IBPS PO Recruitment: पदों का विवरण
IBPS भर्ती के माध्यम से देश भर के विभिन्न बैंकों में 6432 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन बैंकों में- बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं.
-बैंक ऑफ इंडिया में 535 पद
-कैनरा बैंक में 2500 पद
-पंजाब नेशनल बैंक में 500 पद
-पंजाब एंड सिंध बैंक में 253 पद
-यूको बैंक में 550 पद
-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2094 पद
IBPS PO Recruitment: जरूरी योग्यता
आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
IBPS PO Recruitment 2022: आयुसीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 20 से 30 साल तय की गई है. वहीं, अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
IBPS PO Recruitment 2022: वेतन की जानकारी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 14500 से 25700 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
IBPS PO Recruitment 2022: कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहला चरण- प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरे चरण में इंटरव्यू.