Dogs Tail : कुत्ते एक वफादार जानवर में से एक माना जाता है। आज कल कुत्ते पालने का चलन तेजी से बढ़ गया है। लगभग हर घरों में कुत्ते पाले जाने लगे है। कुत्ते से जुड़ी कई बातों को तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर कुत्ते की पूंछ (Why tail dog cut off) क्यों काटी जाती है। आपने कई बार देखा होगा कि कई कुत्तों की पूंछ कटी (Why tail dog cut off) होती है। क्या आपको पता है कि कुत्ते की पूंछ क्यों कटी (Why tail dog cut off) होती है। नहीं न तो आज हम आपको बताते है कि कुत्तों की पूंछ क्यों काटी (Why tail dog cut off) जाती है।
इसलिए काटी जाती हैं कुत्ते की पूंछ (Why tail dog cut off)
दरअसल, कुत्तों के लिए उनकी पूंछ (Why tail dog cut off) उनके लिए बेहद जरूरी होती है। क्योंकि कुत्ते पूंछ हिलाकर कुत्तों और इंसानों से संवाद करते है। लेकिन बिना पूंछ वाले कुत्ते (Why tail dog cut off) संवाद नहीं कर पाते है। कुत्ते अपनी पूंछ का इस्तेमाल दौड़ते समय संतुलन बनाये रखने के लिए करते है। इतना ही नहीं तैरते समय भी कुत्ते पूंछ (Why tail dog cut off) से संतुलन बानते है। कुत्तों की पूंछ (Why tail dog cut off) काटने के पीछे कई कारण बताए गए है जैसे कुत्तों की पीठ को मजबूत करने, उनकी गति बढ़ाने, और चोट लगने से बचाने के लिए कुते की पूंछ काटा (Why tail dog cut off) जाता था। लेकिन आज के समय में कुत्तों को खूबसूरत दिखने के लिए उनकी पूंछ काटी (Why tail dog cut off) जाती है। वही गार्ड कुत्तों के मामले की बात करे तो, कोई हमलावर उनकी पूंछ (Why tail dog cut off) को पकड़ कर नहीं खींचे, उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाए इसलिए उनकी पूंछ काट (Why tail dog cut off) दी जाती है।
एक यह भी कारण?
प्राचीन रोम में कुत्तों की पूंछ काट (Why tail dog cut off) दी जाती थी क्योंकि लोगो मानना था कि पूंछ काटने से रेबीज का खतरा कम हो जाता है। हालांकि वैज्ञनिक का कहना है कि रेबीज का कुत्तों की पूंछ (Why tail dog cut off) से कोई संबंध नही है। इसके अलावा जो शिकारी कुतों होते है उनकी पूंछ उन्हें चोट से बचाने के लिए काटी (Why tail dog cut off) जाती थी, क्योंकि दौड़ते समय पूंछ हिलने से उन्हें चोट लग सकती है इसलिए भी ऐसा किया जाता है।
पूंछ काटने के लिए बने काननू
कुत्तों की पूंछ काटने (Why tail dog cut off) को लेकर कई देशो में कानून बनाए गए है। जैसे ऑस्ट्रेलिया ,बेल्जियम, फ़िनलैंड में कुत्ते की पूंछ काटना (Why tail dog cut off) गैरकानूनी है, लेकिन भारत में कुत्तों की पूंछ काटने (Why tail dog cut off) पर कोई प्रतिबंध नहीं है।