MP SHAJAPUR: शाजापुर में अपने-अपने घरों पर तिरंगा ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने व नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्धेश्य को लेकर पुलिस प्रशासन ने SP जगदीश डावर व कलेक्टर दिनेश जैन की अगुवाई में शहर के कई ईलाको में तिरंगा बाईक रैली निकाली गई। रैली स्थानीय पुलिस लाईन से प्रारंभ हुई और विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः पुलिस लाईन पहुँची। रैली का मार्ग में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रैली में 75 बाईको के साथ पुलिस अघिकारी व कर्मयारीयों ने हिस्सा लिया। इस दौरान चौराह – चौराह पर कलेक्टर व SP ने सभी नागरिकों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर शहरवासी को अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना का आव्हन कर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर घर तिरंगा फहराने की अपील की।
पुलिस लाईन में रैली समापन अवसर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी जगदीश डावर ने कहा कि राष्ट्रभक्ति से बड़ी कोई भक्ति नहीं होती और राष्ट्रहित से बड़ा कोई हित नहीं होता। देश को सर्वोपरि रखते हुए, आप जो भी करेंगे, वो देश के विकास में मदद करेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि इस अभियान के तहत जनभागीदारी से ज्यादा से ज्यादा घरों की छत पर तिरंगा फहराया जाएगा। इसमें सरकारी व निजी प्रतिष्ठान भी शामिल होंगे। जिले में इस अभियान को लेकर प्रशासन ने जोर-शोर से तैयारी की है।
(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट),